Top News

पूर्णियाँ के श्रेय झा ने CAT-2023 में 99.89% अंक लाकर सफलता का लहराया परचम

 


पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया निवासी श्रेय झा ने भारत के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक, कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2023 में 99.89 पर्सेंटाइल लाकर सफलता का परचम लहराया । श्रेय इस साल भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर (IIM Indore) में दाखिला लेंगे, जो की भारत के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में गिना जाता है। श्रेय ने इससे पहले राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान राउरकेला (NIT Rourkela) से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। इसके पहले श्रेय को गेट  2023 (GATE) में भी देश में 176 रैंक हासिल हुआ,


जहां से उन्हे अनेक सरकारी कंपनी जैसे कोल इंडिया (CIL) इत्यादि में अवसर मिला। श्रेय अपनी इंजीनियरिंग के बाद पुणे में एक आई टी कंपनी फ्रैफ्टल में काम कर रहे थे जहा उन्होंने कैट की तैयारी भी काम के साथ की। श्रेय के पिता नीलेश कुमार झा भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सहरसा में प्रबंधक हैं व मां शिखा झा हाउसवाइफ हैं। श्रेय के माता पिता इस उपलब्धि से अति खुश हैं और पूर्णिया जिले के सभी बच्चों के लिए श्रेय एक प्रेरणा के रूप में भी उजागर होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post