भवानीपुर।विकास कुमार झा
पूर्णिया:भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के बलिया थाना अंतर्गत 18 साल की लड़की का शव अस्कतिया गांव के लीची के पेड़ से दुपट्टा के सहारे लटकता हुआ मिला। शव मिलने के बाद से गांव और उसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। जिसके बाद घटना की सूचना बलिया पुलिस को दिया गया, घटना की सूचना मिलते ही बलिया थाना अध्यक्ष अजय कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दिया। लड़की की पहचान रघुवंशनगर थाना क्षेत्र के बेला निवासी लुखर मंडल की बेटी पिंकी कुमारी (18) के रूप में हुई है।
जो अस्कतिया मंदिर टोला में अपने ननिहाल में मां के साथ रहती थी।घटना को लेकर परिजन हो या ग्रामीण कुछ भी कहने से बच रहे हैं। वहीं घटना के बाद से परिजनों में चीख पुकार मची हुई है। ये ह/त्या है या आ/त्मह/त्या इस पर अभी कुछ भी बोलने से लोग बच रहे हैं।घटनास्थल बलिया थाना क्षेत्र के बसंतपुर चिंतामनी पंचायत के वार्ड 13 की है। घटना की सूचना मिलने के बाद धमदाहा सीडीपीओ संदीप गोल्डी भी घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये है। वहीं पूर्णिया से FSL की टीम भी घटनास्थल पर बुलाई गई है मामले से जुड़े हर सबूत को इकट्ठा किया जा रहा है।घटना को लेकर परिजन हो या ग्रामीण कुछ भी कहने से बच रहे हैं। धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है। FSL की टीम भी बुलाई गई है। मामले से जुड़े हर एक सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। जल्द ही इस प्रकरण की गुत्थी सुलझा ली जाएगी। बलिया थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया है।
साथ ही उन्होंने बताया प्रथम दृष्टया तो यह सुसाइड ही लगता है पोस्टमार्टम रिपोर्ट से किल्यर हो सकता है हत्या है या आ/त्मह/त्या। थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया परिजनों के द्वारा अभी आवेदन नहीं दिया गया है, परिजनों के द्वारा बताया गया है कि लड़की का किसी लड़के से प्रेम प्रसंग चल रही थी लड़के का नाम नहीं बताया गया है दाह-संस्कार के बाद आवेदन देने की बात परिजनों ने कहीं है आवेदन मिलते ही अग्रतर कारवाई की जाएगी।