जोगबनी/अररिया
भारत नेपाल सीमावर्ती नगर जोगबनी में रविवार को ईद–उल–अजहा (बकरीद) का पर्व शांति पूर्ण तथा सौहार्द पूर्ण माहोल में संपन्न कराने को लेकर जोगबनी थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित किय गया है। इस बैठक में सर्वसहमति से बकरीद त्यौहार आपसी सौहार्द के साथ व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने पर चर्चा किया गया। मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधि तथा गण्यमान लोगो से पुलिस ने ईदगाह पर लगनेवाली भीड़ व नमाज़ के संबंध में जानकारी लिया। पुलिस अधिकारी ने सभी गणमान्य से अपील किया कि
अपने अपने क्षेत्र में यह ध्यान रखे कि असामाजिक तत्वों द्वारा कोई अप्रिय घटना को अंजाम नही दे ,जिससे आपसी सौहार्द्र खराब हो। इस बैठक में जोगबनी थानाध्यक्ष ने कहा कि ईद, बकरीद खुशियों का त्यौहार है इसे सौहार्द के साथ मनाया जाए। ।उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का आपत्ति जनक पोस्ट नही करे जिससे आपसी सौहार्द खराब हो। इस मौके पर जोगबनी नगर परिषद के वार्ड पार्षद सहित अन्य नगर वासियों के साथ पुलिस पदाधिकारी उपस्थिति थे।।