बायसी/मनोज कुमार
पूर्णिया जिला के बायसी प्रखंड अंतर्गत एक अजीबोगरीब कारनामा प्रकाश में आया है जहां श्रीपुर मल्लाह टोली पंचायत के डांगरा में वर्षों से महानंदा की चपेट में आने से कई घर तबाह वह बर्बाद हो गया। जिसकी सूचना विभाग को कई बार दी गई जिस पर विभाग के द्वारा किसी प्रकार का कोई कार्य न किए जाने पर गांव अब बर्बादी के कगार पर खड़े दिख रहा था। वही मजबूरन गांव के लोगों ने एक पहल शुरू करते हुए घर-घर चंदा इकट्ठा कर जेसीबी के माध्यम से महानंदा नदी के तेज धार को दूसरे तरफ मोड़ने के लिए नया नहर खोधना शुरू कर दिया और पूरे गांव को तबाह होने से बचाने के लिए महानंदा नदी के तेज धार को दुसरे दिशा मे मोर कर कुछ हद तक गांव को बचाने का प्रयास किया गया।
यह देख सभी हैरत में पड़ गए के जो काम बिहार सरकार के मंत्री या ऊपर बैठे आल्हा अधिकारी ना कर सका, वह कार्य स्थानीय लोगों ने कर दिखाया और लगातार तीन दिन तक जेसीबी के माध्यम से खुदाई कर महानंदा नदी के तेज धार को दूसरे तरफ मोर दिया गया। वही गांव के लोगों ने बताया की गांव नदी के कटाव से तबाह व बर्बाद हो रहा था। इस की सुचना कई बार विभाग को लिखित दी गई। कई आला अधिकारी भी यहां पर पहुंचे कई विभाग के कर्मी भी पहुंचे लेकिन आज तक किसी प्रकार का कार्य न होने पर लगातार कटान जारी रहा और गांव बर्बादी के कगार में आकर खरा हो गया था। मजबूरन हम सभी चंदा इकट्ठा कर के जेसीबी के द्वारा नदी को खोद कर महानंदा नदी के तेज धार को मोर कर गांव को तबाह होने से बचाने का प्रयास किया है।