मुरलीगंज नगर पंचायत वार्ड 13 रहिका टोल स्थित प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन का चल रहा तोड़ने का काम।
मुरलीगंज मधेपुरा
मुरलीगंज नगर पंचायत वार्ड 13 रहिका टोल स्थित प्राथमिक विद्यालय में रविवार की देर शाम जर्जर भवन तोड़ने के क्रम में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई है। वही कार्यरत दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सक राजेश कुमार ने ललन मंडल (30) वर्ष को
मृत घोषित कर दिया। मृतक नगर पंचायत जयरामपुर वार्ड दस के सुदेश मंडल के पुत्र ललन कुमार है। घायल में नपं वार्ड 13 के मनोहर कुमार और वार्ड दस के कृष्णा कुमार का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना को लेकर मृतक के परिजन में मातम छा गए हैं। मजदूरो में शोक व्याप्त है। इधर सूचना मिलते हीं पुलिस सीएचसी पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। मृतक के परिजन से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इतना हीं नही घटना के बाद भवन तोड़वाने का टेंडर लेने वाले व्यक्ति फरार हो गए हैं। जर्जर भवन तोड़ने वाले मजदूर को सेफ्टी के नाम पर कुछ भी उपलब्ध नही थी। स्कूल के एचएम पूनम कुमारी ने कहा कि जर्जर भवन की निलामी के लिए शनिवार को बैठक किया गया। जिसमें गांव के हीं बिरजू यादव 51 हजार रूपए में जर्जर भवन खरीद लिया। जिसमें अभी तक 25 हजार रूपए भुगतान हुआ है। उन्होंने कहा जर्जर भवन को जेसीबी से तोड़ने को कहा गया था।



Post a Comment