मुरलीगंज-मधेपुरा एनएच 107 पर बेलदौर नहर के पास शनिवार की देर रात की घटना।
मुरलीगंज मधेपुरा
मुरलीगंज-मधेपुरा एनएच 107 पर बेलदौर नहर के पास शनिवार की देर रात ट्रक चालक से लूटपाट की घटना को अंजाम देकर फरार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। रविवार को थाना पर एएसपी प्रवेंद्र भारती ने प्रेसवार्ता कर बताया कि सहरसा निवासी मिंटू भगत के राइस मिल से ट्रक नंबर-बीआर 43 जीए 8962 से धान का भूसा लोड कर एथेनॉल फैक्ट्री ग्राम परोरा जिला- पूर्णिया जाने के क्रम में रात के करीब दो बजे ट्रक चालक थाना-रौतारा जिला- कटिहार निवासी जहानी महतो को अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर एक मोबाइल एवं 2500 रुपया लूट लिया। इस घटना की सूचना ट्रक मालिक द्वारा मुरलीगंज पुलिस को दी गई।
उक्त घटना में अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मधेपुरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य से कांड का उदभेदन करते हुए महज 24 घंटे से भी कम समय में लूटी गई मोबाइल पैसा तथा घटना में उपयोग एक लोडेड देशी कट्टा एवं एक काला रंग का बिना नंबर प्लेट का 220 पल्सर मोटरसाइकिल सहित दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया। जिसमें प्रेम सागर उम्र करीब 20 वर्ष पिता मूलचंद मंडल घर गंगापुर वार्ड 8 थाना मुरलीगंज एवं आशुतोष आनंद उम्र करीब 19 वर्ष पिता संजीव यादव घर भलनी वार्ड 3 थाना मुरलीगंज है। गठित टीम में थाना प्रभारी मंजू कुमारी, एसआई नन्दकिशोर गुप्ता सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। एएसपी प्रवेंद्र भारती ने जानकारी देते हुए बताया की गिरफ्तार अपराधकर्मी प्रेम सागर एवं आशुतोष आनंद का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है।