डायल 112 को मिली बिमार अज्ञात महिला इलाज के दौरान मौत

 


भवानीपुर विकास कुमार झा


पूर्णिया :भवानीपुर प्रखंड के अकबरपुर थाना क्षेत्र के हाथी राम चौंक के पास नहर के बगल में पीपल के पेड़ के नीचे एक लगभग 45 वर्षीय महिला बीमार अवस्था में मिली। अकबरपुर थाना की डायल 112 गाड़ी द्वारा उसे अकबरपुर उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति नाजुक होने के कारण भवानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस मंगवाकर उसे भवानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।इस दौरान रास्ते में ही महिला की मृत्यु हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार मृर्गेश ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला के परिजनों का कोई पता नहीं चल पाया है। अस्पताल पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने भी शव की जांच करते हुए अकबरपुर थाना को संपर्क में लेकर शव को अज्ञात बताते हुए जांच


 

शुरू कर दी है। शव का पहचान नहीं हो पाने के कारण शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेजने की तैयारी अकबरपुर पुलिस कर रही है।इस संबंध में पूछे जाने पर अकबरपुर थाना अध्यक्ष अनुज कुमार राज ने बताया की शव की पहचान नहीं हो पाई है,शव को पोस्टमार्टम के लिये पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है साथ ही शव को पहचान के लिए इसे पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में रखा जाएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post