पूर्णियाँ का बस स्टैंड सुअरखाना हैं: पप्पू यादव



पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया से नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव शहर के बिगड़े सिस्टम को सुधारने में भिड़ गए हैं। वे कभी आधी रात गए अस्पताल के औचक निरीक्षण पर निकल पड़ते हैं। कभी एकाएक सरकारी दफ्तर पहुंच जाते हैं। शनिवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। वे एकाएक बस स्टैंड के निरीक्षण करने पहुंच गए। स्टैंड परिसर की बदहाली देख वे भड़क गए। 


जलजमाव, गंदगी और बस स्टैंड में फैली अव्यवस्था देख सांसद पप्पू यादव ने डीडीसी को कॉल किया और नाराजगी जताते हुए जल्द से जल्द सिस्टम में सुधार लाने का निर्देश दिया। सांसद पूरे बस स्टैंड का भ्रमण किया। बस यात्रियों और वहां के कर्मियों से मिलकर उनकी समस्याएं जानी। जल्द से जल्द इन्हें दूर करने का भरोसा दिया। इस दौरान बस यात्रियों में नवनिर्वाचित सांसद संग सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। निरीक्षण के दौरान वे बस स्टैंड के एक दुकान में भी गए और कोल्ड ड्रिंक पी।


 मीडिया से बात करते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा कि इससे पहले बस स्टैंड की ऐसी नारकीय स्थिति मैनें पहले कभी नहीं देखी। ये कोई बस स्टैंड है या सुअरखाना है। यहां आम आदमी रह सकता है। ये कैसी जिंदगी है। जिसका इस बस स्टैंड के आसपास घर है, उसकी जिंदगी कैसी होगी। वो किस जाप में जी रहा होगा। ऐसा कब तक चलेगा। बस स्टैंड को करोड़ो का राजस्व आता है, फिर भी ये स्थिति। बगैर बारिश के जलजमाव की स्थिति है। बस स्टैंड में नाले का पानी बह रहा है। चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा है। दुर्गंध से यात्रियों ,बस चालकों, स्टैंड के कर्मियों का जीना मुहाल है। रात में बस स्टैंड में अंधेरा पसरा रहता है। जुआरियों और नशेड़ियों का अड्डा लगता है। बस स्टैंड की व्यवस्थाएं सुधार इसे बिहार में नंबर 1 पर लाना मेरी प्राथमिकता है। मैं यहां के बिगड़े सिस्टम को सुधार कर रहूंगा। मेरी चुनौती ऐसे लोगों को है, जो बस स्टैंड के विकास में बाधा बन रहे हैं। उनकी सीधी लड़ाई अब पप्पू यादव से होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post