दुकानदार एवं यात्रियों को खरीदारी में होती है परेशानी
जोगबनी/अररिया
हल्की वारिश में मॉडल स्टेशन का दर्जा कहे जाने बाला जोगबनी रेलवे स्टेशन के बाहर कीचड़ का अंबार से दुकानदार सहित आम यात्री परेशान हो रहे है।
जानकारी अनुसार भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय जोगबनी रेलवे परिसर मुख्य सड़क पर हल्की वारिश से महीनो भर कीचड़ जमा रहता है। सड़क किनारे रेलवे की दुक्कन के आगे महीनो भर से ज्यादा दिनों तक कीचड़ जमा रहने से दुकानदारों को ग्राहक नंही आने की परेशानी के साथ यात्री को भी खाना पीना या कुछ खरीदारी में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदार की माने तो एक बार वारिश हो जाने के बाद इस जगह पर सालो भर कीचड़ जमा रहता है।
जमा कीचड़ कड़ी धूप होने पर इसमें से काफी दुर्गंध निकलती है। दुर्गंध होने के वजह से ग्राहक खाने में हिचकिचाते है। कुछ सामानों की खरीदारी के लिय ग्राहक आना नंही चाहता है। स्थानिय दुकानदार एवं आम यात्री कटिहार डीआरएम शाहब से इस और ध्यान देने की मांग की है।



Post a Comment