रुपौली उपचुनाव: जदयू प्रत्याशी कालधर मंडल ने किया नामांकन



पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया के रुपौली विधानसभा के लिए 10 जुलाई को उपचुनाव होना है। नामांकन की प्रक्रिया 14 जून से 21 जून तक चलेगी। 5वे दिन जदयू से कलाधर मंडल ने उपचुनाव के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया। वे दोपहर करीब 1 बजे धमदाहा अनुमंडल कार्यालय नामांकन पर्चा दाखिल करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ मंत्री लेसी सिंह, बनमनखी से भाजपा के विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, जदयू से पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा माैजूद रहे। 


नॉमिनेशन के बाद वे भवानीपुर के क्रीड़ा मैदान जनसभा स्थल पहुंचे। जनसभा में मंत्री लेसी सिंह, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, भाजपा के विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने सभास्थल से एनडीए प्रत्याशी कलाधर मंडल के लिए उपचुनाव में वोटिंग की अपील की।नामांकन कर बाद मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि रूपौली विधानसभा के 10 जुलाई उपचुनाव होना है। इस चुनाव में एनडीए ने कलाधर मंडल को मैदान में उतारा है। एनडीए के घटक दल के सभी नेता पूरी मजबूती के साथ कलाधर मंडल के साथ खड़े हैं। इस चुनाव में एनडीए प्रत्याशी कलाधर मंडल की जीत तय है। नॉमिनेशन के बाद कलाधर मंडल ने कहा कि उन्होंने रूपौली विधानसभा की जनता के लिए वे सालों से काम करते आ रहे हैं। हर जाति और हर वर्ग के लोगों के बीच उनकी पकड़ है। उन्हें क्षेत्र की जनता पर पूर्ण विश्वास है। इस उपचुनाव में उनकी ही जीत होगी।


बता दें कि रूपौली विधानसभा से 5 बार की विधायक रही बीमा भारती ने विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद राजद से लोकसभा चुनाव लड़ा था। तब से रूपौली विधानसभा सीट खाली थी। चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी करते हुए रूपौली विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को वोटिंग जबकि 13 जुलाई को काउंटिंग की तारीख घोषित की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post