Top News

सभी अटकलों पर विराम राजद से मिला बीमा भारती को टिकट 19 जून को नामांकन



रूपौली। विकास कुमार झा 


बिहार के एक मात्र सीट रूपौली विधानसभा उप चुनाव को लेकर जहां एनडीए प्रत्याशी कलाधर मंडल ने मंगलवार को नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया तो वही मंगलवार शाम तक महागठबंधन से उप चुनाव में उम्मीदवार कौन होगा इसी पर संसय बरकरार थी। लेकिन मंगलवार की देर शाम राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रूपौली विधानसभा उप चुनाव के लिये लोकसभा चुनाव में रहें प्रत्याशी बीमा भारती पर ही भरोसा जताया है।


पार्टी का सिम्बोल देकर बीमा भारती को महागठबंधन का साझा उम्मीदवार बनाया है। वहीं राजद प्रत्याशी बीमा भारती 19 जून को अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेगी। बताते चलें पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट महागठबंधन के घटक दल सीपीआई कम्यूनिस्ट पार्टी के खाते में थी जिसका उम्मीदवार विकास चंद्र मंडल थें जिन्होंने तीसरा स्थान प्राप्त किया था। वहीं बीमा भारती लगातार पांच बार से रूपौली 

विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते आ रही है।यह कारण है कि लोकसभा में हारने वाली बीमा भारती को रूपौली विधानसभा उप चुनाव में भी पार्टी के सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने बीमा भारती पर भरोसा जताया है। वहीं लोगो ने इस बार के रूपौली विधानसभा उप चुनाव को त्रिकोणीय मुकाबला बताया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post