बैसा/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णिया। रौटा थाना अध्यक्ष ज्ञान रंजन के नेतृत्व में पुलिस बलों द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक चोरी का मोटरसाइकिल के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति में अररिया जिला अंतर्गत जोकी थाना क्षेत्र के बागमारा गांव निवासी मो अनवर एवं जोकीहाट गांव निवासी चंदन भगत शामिल है। पुलिस के अनुसार एक माह पूर्व रौटा थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया गांव निवासी मो जहांगीर आलम की अपाची मोटरसाइकिल की चोरी हो गई थी।
जिसको लेकर मो जहांगीर आलम द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध रौटा थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था। वहीं मामला दर्ज होते ही पुलिस द्वारा इस मामले को चुनौती के तौर पर लेते हुए मामले का बारीकी से अनुसंधान शुरू कर दिया। इसी के तहत रौटा पुलिस द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ इस घटना में शामिल उक्त दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के उपरांत दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।