रुपौली में विधानसभा चुनाव कराने को लेकर प्रशासन तैयार

 


पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 60 रुपौली विधानसभा के उपचुनाव के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।60 रुपौली विधानसभा के उपचुनाव के मतदान की तिथि 10 जुलाई 2024 निर्धारित है।दिनांक 14 जून 2024 से नाम निर्देशन शुरू होगा। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून 2024, नाम निर्देशन पत्र के संवीक्षा की तिथि 24 जून 2024, अभ्यर्थिताए वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून 2024, मतगणना की तिथि 13 जुलाई 2024 निर्धारित है।14 जून 2024 से नॉमिनेशन शुरू होगा।321 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान।कुल मतदाताओं की संख्या 3135 99 है। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 161688 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 15 1895 तथा अन्य 16 हैं।विधानसभा उप चुनाव 2024 की पूर्व तैयारी को लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी श्री कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में निर्वाची पदाधिकारी एवं कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में आहूत की गई। 


जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा 60 रुपौली विधानसभा उपचुनाव 2024 के निमित्त चुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से  निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता धमदाहा, कोषांगो के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा उप चुनाव 2024 की घोषणा के पश्चात ही आदर्श आचार संहिता के निमित्त मतदान एवं मतगणना की पूर्व तैयारी से संबंधित एजेंडा वार विस्तृत चर्चा की गई :-आयोग के निदेशानुसार ऑनलाइन एवं ऑफलाइन संबंधित प्रतिवेदन  ससमय भेजने तथा निषेधाज्ञा का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने और सरकारी भवनों ,पब्लिक प्रॉपर्टी से बैनर ,पोस्टर, वॉल राइटिंग हटाने, कम्युनिकेशन प्लान तैयार करने,मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा से संबंधित तथा डिस्पैच सेंटर पर सुगम व्यवस्था की तैयारी, सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्था,वाहनों की व्यवस्था, अर्धसैनिक बलों के आवासन, परिवहन,अंतर्जिला सीमा पर चौकसी बढ़ाने,चेक पोस्ट पुलिस,परिवहन, उत्पाद आदि के माध्यम से पर्यवेक्षण,सीसीए की कार्रवाई,

सेक्टर पदाधिकारी,फ्लाइंग स्क्वायड टीम, स्टेटिक सर्विलांस टीम,शराब बंदी का कड़ाई से अनुपालन,सोशल मीडिया पर निगरानी,इवीएम डिस्पैच सेंटर की सिक्योरिटी,चिन्हित 85 प्लस वृद्धजन एवं 40% से ऊपर दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था जो मतदाता केंद्र पर जाने में सक्षम नहीं है उन्हें सुनिश्चित कराने आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी तथा सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग को जिस स्कूल तथा सामुदायिक भवन,आंगनबाड़ी केंद्रों पर मतदान केंद्र बनाया गया है। वहां दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया।



कम्युनिकेशन प्लान तैयार कर निर्धारित समय सीमा के अंदर भेजने का निर्देश संबंधित निर्वाची पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी को सामग्री वितरण की बेहतर तैयारी समय पर करने का निर्देश दिया गया।निर्वाची पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि आपस में बेहतर समन्वय बनाकर बुथों से वाहन की मैपिंग समय पर करना सुनिश्चित करें।सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा संबंधित वरीय पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि आदर्श आचार संहिता एवं विधि व्यवस्था का अनुपालन मुस्तैदी के साथ  कराना सुनिश्चित करें।बिहार में शराब पूर्ण रूप से बंद है। जीरो टॉलरेंस पर कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया।सभी पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में कम उम्र के बच्चों को किसी भी काम पर लगाना गैर कानूनी है ।इसका अनुपालन शक्ति से करने का निर्देश दिया गयासभी अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया की गर्मी में आग लगने की संभावना रहती है इसलिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की जांच करा कर क्रियाशील बनाने का निर्देश दिया गया।जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं संबंधी पदाधिकारी को अच्छा से प्लानिंग कर कार्य करने का निर्देश दिया गया।निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः गुणवत्तापूर्ण अनुपालन ससमय करने का निर्देश सभी कोषागों के नोडल पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता,अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त नगर निगम पूर्णिया,विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा सह निदेशक डीआरडीए,निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता धमदाहा तथा सभी कोषांगो के नोडल पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post