Top News

उप चुनाव के लिए महागठबंधन प्रत्याशी बीमा भारती ने किया नामांकन

 


उपचुनाव के लिये अबतक कटा 09 एनआर


रूपौली।विकास कुमार झा 


बिहार के एक मात्र सीट रूपौली विधानसभा के लिये हो रहे उप चुनाव के नामांकन प्रक्रिया अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गई है, नामांकन प्रक्रिया की छ्ठे दिन महागठबंधन बुधवार को रुपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर महागठबंधन से राजद प्रत्याशी बीमा भारती के साथ एक अन्य प्रत्याशी ने नामांकन-पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ राजद के जिलाध्यक्ष मिथिलेश दास पूर्व विधायक दीलीप यादव राजद नेता अमोद मंडल सहित महागठबंधन के नेताओं के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे राजद प्रत्याशी निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में पहुंच कर अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। नामांकन पर्चा दाखिल कर वापस लौटे राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जिस तरह से हम पर भरोसा जताया है उस भरोसे पर हम क़ायम उतरेंगे, हमें उम्मीद है रूपौली विधानसभा की जनता जनार्दन हमें पुनः विधानसभा भेजने की काम करेंगी।



उप चुनाव को लेकर अभी तक 09 संभावित प्रत्याशियों ने एन आर कटाया है। निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर विनय कुमार ने बताया 21 जून तक चलने वाले नामांकन को लेकर बुधवार तक 9 संभावित प्रत्याशियों ने एनआर कटाया है। जबकि रुपौली विधान सभा उप चुनाव के लिए अबतक कुल 9 प्रत्याशियों ने एनआर कटाया है। जिसमे एनडीए के तरफ़ से जदयू उम्मीदवार कलाधर मंडल, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लालू प्रसाद यादव महागठबंधन प्रत्याशी बीमा भारती सहित एक अन्य ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर लिया है। उन्होंने बताया कि विधानसभा उप चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लालू प्रसाद यादव एवं एनडीए से जदयू प्रत्याशी के रूप में कलाधर प्रसाद मंडल शामिल है। वहीं एनआर कटाने वालों में जदयू से कलाधर प्रसाद मंडल के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक शंकर सिंह, लालू प्रसाद यादव, अरविंद कुमार सिंह, दीपक कुमार, खगेश कुमार, चंद्रदीप सिंह सहित अन्य ने एनआर कटाया है। वहीं आपको यह भी बताते चलें 12 फरवरी को हो रहे सरकार के फ्लोर टेस्ट के समय बीमा भारती के पति पूर्व प्रमुख अवधेश मंडल एवं उनके पुत्र राजा कुमार को आर्म्स एक्ट के तहत् जेल भेज दिया था जिसके बाद से बीमा भारती नाराज चल रही थी पार्टी से मार्च में बीमा भारती ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर राजद ज्वाइन कर लिया जिसके बाद राजद ने बीमा भारती को पूर्णिया लोकसभा चुनाव में महागठबंधन का उम्मीदवार बनाया गया,इसी बीच 10 अप्रैल को बीमा भारती ने अपने विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद से रूपौली विधानसभा की सीट खाली हो गई।10 जून को भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार के रूपौली विधानसभा उप चुनाव सहित अन्य राज्यों के लिए उप चुनाव की घोषणा की गई,तब से राजनीतिक पंडितों ने बीमा भारती को उप चुनाव में राजद के तरफ़ से टिकट मिलने पर संसय जता रहे थे लेकिन सभी शंकाओं को दूर कर बीमा भारती को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार देर शाम बीमा भारती पर ही भरोसा जताया।


बीमा भारती रूपौली विधानसभा से पहली बार निर्दलीय चुनाव जीतकर विधानसभा की पटल पर पहुंची थी फिर 2005 के चुनाव में बीमा भारती राजद पार्टी से चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंची फिर उसके बाद बीमा भारती ने पुनः पार्टी बदलकर जदयू में आ गई और फिर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंच गई, वहीं इस बार बीमा भारती पुनः पाला बदलकर अपने पुराने घर राष्ट्रीय जनता दल में आकर चुनाव लड़ रही है। नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून है वहीं 10 जुलाई को मतदान तो 13 जुलाई को मतगणना होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post