Top News

सीतामढ़ी सांसद अपना विवादित बयान वापस लें :सचिन मेहता

 



पूर्णिया :- बीते दिनों सीतामढ़ी से नवनिर्वाचित जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर द्वारा कुछ विशेष जातियों पर किए गए टिप्पणी पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष श्रीनगर सचिन मेहता ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र की जनता का आभार जताने निकले सांसद ने कहा था कुशवाहा, मुसलमान और यादव का कोई काम नहीं करेंगे अगर इस जाति का कोई व्यक्ति उनके पास आता है तो बेशक चाय नाश्ता कर वापस जाएं लेकिन मैं उनका कोई व्यक्तिगत काम नहीं करूंगा। इस बयान के बाद सचिन मेहता ने कहा कि आपको किसी जाति विशेष के आधार पर संसद नहीं चुना गया है बल्कि हर एक वर्ग के लोगों का काम सच्चे श्रद्धा और निष्ठा से कार्य करने के लिए सीतामढ़ी की जनता ने आपको चुना है और जनता दल यूनाइटेड पार्टी आप पर भरोसा करके आपको सिंबल देने का काम किया है आप अपने बयान वापस लें ।


जनता दल यू कभी किसी जाति समुदाय के साथ भेदभाव नहीं करता हमारे नेता जन-जन के नेता नीतीश कुमार जी हैं।आप बताएं 20 साल में कुशवाहा समाज से कितने लोग काम आपने किया है हमारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड बड़े हृदय वाली पार्टी और हमारे नेता नीतीश कुमार जी सबको साथ लेकर चलने वाले नेता हैं ऐसे में इस तरह का बयान देना पार्टी के हित में नहीं है श्री मेहता ने कहा कि पहली बार सांसद जा रहे हैं तो शायद भावावेश में इस तरह की बातें बोल गए लेकिन उनको समझाना चाहिए कि ऐसे अर्नगल बयान में से समाज में द्वेष को बढ़ावा मिलेगा और कुछ नहीं।।

Post a Comment

Previous Post Next Post