Top News

बलात्कार कांड के फरार वारंटी के घर पर चस्पा गया इशतेहार



बैसा/सिटिहलचल न्यूज़

 रौटा पुलिस के द्वारा एक बलात्कार कांड 95/24 के फरार वारंटी के घर इशतेहार चस्पा गया। फरार वारंटी मो तनजील, पिता - मो काउस ,ग्राम - सिरसी खिकिड़ टोला, थाना - रौटा, जिला - पुर्णियां शामिल है।  रौटा थाना अध्यक्ष ज्ञान रंजन के नेतृत्व में रौटा थाना में पदस्थापित पु अनि दीपक कुमार गौतम के द्वारा उक्त 


व्यक्ति के घर पर कुर्की जब्ती करने हेतु इशतेहार चस्पा गया । रौटा थाना अध्यक्ष ज्ञान रंजन ने बताया कि उक्त  व्यक्ति गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे हैं । जिसके कारण माननीय न्यायालय से इशतेहार निर्गत कर उक्त  व्यक्ति के घर पर चस्पाया गया। इश्तेहार चस्पा के दौरान पु अनि दीपक कुमार गौतम सहित पुलिस बल मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post