ससुराल वालों ने घर जमाई दामाद की हत्या की

 


पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया में दामाद की संदिग्ध स्थिति में उसके ससुराल में मौत हो गई। मृतक की पहचान रोहित मलिक के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल के नॉर्थ बंगाल सिलीगुड़ी का रहने वाला था। परिजनों ने ससुराल वालों पर रोहित की हत्या का आरोप लगाया है। 2 साल पहले जी रोहित की शादी हुई थी। जिसके बाद से वो अपने ससुराल में ही रहा करता था।परिजनों का आरोप है कि रोहित को ससुराल वालों ने बुरी तरह पीटा और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मृतक की मौत के बाद से परिजनों में मातम पसरा है। पूरा मामला बनमनखी थाना क्षेत्र के चकला गांव से जुड़ा है।


इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए GMCH पूर्णिया भेज दिया है।परिजनों ने बताया कि रोहित मलिक की शादी बनमनखी थाना क्षेत्र के चकला गांव में उपेंद्र मलिक की बेटी रीमा मालिक से 2 साल पहले की गई थी। युवक शादी के बाद से ज्यादातर वक्त ससुराल में ही रहा करता था। परिजनों ने बताया कि रोहित मल्लिक को उसके ससुराल वाले घर जाने नहीं देते थे। वे उसे घर जमाई बनकर रहने को कहते थे। जिसे  लेकर कई बार उसके साथ मारपीट भी हुआ। कल रात अचानक फोन आता है कि रोहित मल्लिक की मौत हो गई है। फोन पर परिवार वाले तरह-तरह के बहाने रहे। ससुराल वाले उन्हें शव देने से आनाकानी कर रहे थे। जिसे लेकर कई घंटे तक बहस हुआ और फिर घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। 


सूचना मिलते ही बनमनखी थाना कि पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मृतक के परिवार वाले सीधे तौर पर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post