पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया में नवविवाहिता का उसके ससुराल में संदिग्ध स्थिति में शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। मृत महिला की पहचान गौतम कुमार पोद्दार की पत्नी भारती कुमारी 21 के रूप में हुई है। परिजनों ने पति और ननद पर 1 कट्ठा जमीन की डिमांड पूरी न होने पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि पति और ननद ने मिलकर भारती कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद हत्या को आत्महत्या में बदलने के लिए उसके शव को फंदे से लटका दिया। वारदात के बाद से पति और ननद घर छोड़कर फरार है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीच पूर्णिया भेज दिया गया है।
घटना के संबंध में मृतका के चाचा मिथिलेश कुमार पोद्दार ने बताया कि
मां की मौत के बाद से भारती का उनके धमदाहा के मोगलिया पूरंदाहा स्थित घर पर ही पालन पोषण हुआ। 3 माह पहले यहीं से भारती की तय तमन्ना के साथ मरंगा थाना के सत्कोदरिया वार्ड 1 के रहने वाले गौतम कुमार पोद्दार से शादी हुई थी। तब उन्होंने लड़के को 1 लाख 51 हजार नकद, सोना का चैन और सोने की अंगूठी समेत कई दूसरे सामान दिए। शादी के एक महीने बाद से ही दामाद ने डिमांड करनी शुरू कर दी। जिसके बाद उन्होंने 1 कट्ठा जमीन की डिमांड शुरू कर दी। उन्होंने इसके लिए कुछ वक्त मांगा। जिसपर उन्होंने 20 हजार रुपए कैश की डिमांड रखी। जिसे उन्होंने अगले ही दिन पूरा कर दिया। कुछ दिन पहले एक बार फिर से उसने एक कट्ठा जमीन की डिमांड करनी शुरू कर दी। न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। जिसे उन्होंने नजरंदाज कर दिया।
इसी बीच रविवार को दामाद और उसकी बहन ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या में बदलने के लिए शव को फंदे से लटका दिया। हैरत की बात है कि भारती की हत्या के बाद भी इसकी सूचना उनको नहीं दी। आज सुबह ग्रामीणो की ओर से उन्हें फोन कर घटना की जानकारी दी गई। जिसके बाद वे भारती के ससुराल पहुंचे। यहां कमरे में उसका शव संदिग्ध स्थिति में पाया। भारती के गले पर काले गहरे निशान थे। दोनों हाथ पैर बंधे हुए थे। पुलिस की तफ्तीश जारी थी और घर के बाहर लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। उनकी शिकायत पर पुलिस ने दामाद को हिरासत में लिया है, जबकि ननद घर छोड़कर फरार हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए GMCH पूर्णिया भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


Post a Comment