जमीनी विवाद में बड़े भाई ने पीटकर छोटे भाई को मार डाला

 


पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया में बड़े भाई ने छोटे भाई की पीट -पीटकर हत्या कर दी। हत्या का कारण 33 डिसमिल जमीन से जुड़ा विवाद है। मृतक की पहचान अमौर थाना के डहुआबाड़ी पंचायत के चौरा भिट्टा गांव निवासी मो नसरुद्दीन के बेटे सहरोज आलम (38) के रूप में हुई है। जबकि घायलों में छोटा भाई एहरार आलम 35, पत्नी रुकसाना, भाभी सकिला समेत 4 लोग घायल हैं। घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि बड़े भाई मो. मुस्ताक की अपने दो छोटे भाई सहरोज आलम और एहरार आलम


से गांव के ही सड़क से लगी 33 डिसमिल जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी जमीन को लेकर बड़े भाई की छोटे भाई सहरोज आलम से आपसी कहासुनी शुरू हुई। कुछ देर बाद बड़ा भाई मो मुस्ताक पत्नी शाहिदा, बेटी दिलकश परवीन और नूर बानो, बेटे नूर अख्तर समेत परिवार के 10 लोगों के साथ लाठी डंडे लिए उनके घर आ धमका। जब तक वे कुछ समझ पाते, इससे पहले ही उन्होंने छोटे भाई सहरोज आलम को पीटना शुरू कर दिया। बीच बचाव में गए परिवार के दूसरे सदस्यों को भी बुरी तरह पीटा। इस मारपीट वे और घर के 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें लहूलुहान देख ग्रामीण बीच-बचाव में आए। जिसके बाद किसी तरह ये मारपीट रुकी।


ग्रामीणों के सहयोग से सहरोज आलम और परिवार के अन्य घायलों को जीएमसीएच पूर्णिया में एडमिट कराया गया। जहां इलाज के दौरान सहरोज की मौत हो गई। इधर मृतक की मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है। फिलहाल घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया लेकर आई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post