कुरसेला/सिटिहलचल न्यूज़
कटिहार। कुरसेला डाक बंगला के प्रांगण मे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 77 वां जन्म दिन प्रखंड अध्यक्ष अरुण साह के अध्यक्षता केक काटकर मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे राजद नेत्री कुमारी बेबी शामिल हुई।
कार्यक्रम मे उपस्थित कुमारी बेबी तथा राजद के नेताओ ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पिछङा, दलित, अल्पसंख्यक के मसीहा के रूप जाने जाते है। उन्होने इन तीनो वर्ग के लिए हक अधिकार के लिए लङाई लङते रहे है। उन्ही के संघर्ष का देन है कि बिहार मे पिछङा, दलित, श अल्पसंख्यक राजनीतिक मे काफी सक्रिय है। पंचायत से लेकर विधायक तथा सांसद मे अचछी खासी भागीदारी है। बिहार के राजनीतिक मे काफी सक्रिय है। तथा सत्ता पर काबिज है।
साथ ही सरकारी सेवा मे भी परचम लहङा रहे है। आज भी वे पिछङो ,दलित तथा अल्पसंख्यक के मसीहा है।
इस अवसर पर महेश राय, हलीम जांबाज ,रविन्द्र सिंह, राजीव कुमार सिंह, गुरूदेव यादव, श्रीकांत मंडल, प्रदीप गुप्ता, उस्मान अंसारी , अजय यादव, जगदेव ठाकुर, बासुदेव मंडल, गुड्डू जायसवाल, मोहम्मद असलम , अमरनाथ यादव, रामाकांत राम आदि दर्जनो राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।