स्टेट हाइवे 65 पर बस चालक ने रौंदा साईकिल सावार की मौत



रूपौली। विकास कुमार झा 

 पूर्णिया रूपौली स्टेट हाइवे 65 पर अंशू खाद बीज भंडार के आगे एक कौटल्या बस की चपेट में आने से साईकिल सावार 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर रूपौली थाना के एसआई अभिषेक सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घायल युवक को घटना स्थल से उठाकर रेफ़रल अस्पताल रूपौली पहुंचाया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उस मृत घोषित कर दिया,

मृतक युवक की पहचान रूपौली थाना क्षेत्र के मतेली गांव के मनोज शर्मा के इकलौते 28 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार के रूप में हुई है। वहीं घटना की सूचना पाकर मृतक के गांव से लोगों का हूजूम रूपौली रेफ़रल अस्पताल पहुंचना शुरू हो गया, वहीं रूपौली पुलिस के द्वारा शव की पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।वहीं थाना अध्यक्ष अमजद अली ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिये पूर्णिया भेज दिया गया है परिजनों के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया जा रहा है।कौटल्या बस को कब्जे में लेकर थाना लाई जा रही है। मामले की जांच कर अग्रतर कारवाई की जा रही है। परिजनों ने बताया कि आशीष मजदूरी करने के लिये रूपौली के ही शंभू भगत के गोदाम निर्माण कार्य चल रहा था उसी में कार्य करने के लिये गया हुआ था।वहीं दुर्घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है हो बाबू अब कैना रहबे हो यह पुकार एक साल पहले मृतक आशीष से हुई शादी बेबी देवी का है वह रो रोकर कह रही है अब हमारी जिंदगी कैसे कटेगी। वहीं घर के एक लौते चिराग बूत जाने से मां बबीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है मृतक आशीष के मां बबीता देवी बताती है कि हमर घर के चिराग खत्म हौ गैले हो बाबू अब हम कैना रहबे हो, बताते चलें आशीष अपने पांचों भाई बहन में वह इकलौता बड़ा भाई था, वहीं परिवार के भरण-पोषण की भी जिम्मेदारी आशीष के ही कंधे पर थीं। मृतक आशीष के तीन बहनों की शादी हो चुकी है वहीं एक बहन अभी कुंवारी है।वहीं आपको यह भी बताते चलें यह काई पहली बार नहीं है जब लोग बस दुर्घटना की शिकार हुई है 9 जनवरी 2024 को भी रूपौली बिरौली के बीच रामपुर परिहट के पास एक युवक को सानू बस ने रौंद दिया था तो वहीं वर्ष 2014 में भी एक युवक कौटल्या बस के चपेट में आने से डोभा के एक युवक की मौत हुई थी तो वही उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक बहदुरा में कार्यरत कैशियर रविन्द्र कुमार भी दुर्घटना के शिकार हुए थे। स्थानीय लोग बताते हैं कि रूपौली पूर्णिया मार्ग रूपौली कुर्सेला मार्ग पर बस की इतनी रफ़्तार रहतीं हैं जो कहने की बात ही नहीं। वहीं प्रशासन उक्त लापरवाह बस चालक पर कार्रवाई के बदले हाथ हाथ धरे बैठे रहतीं हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post