पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पर फर्नीचर व्यवसायी ने 1 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। इस में मामले में फर्नीचर व्यवसाई ने सांसद पप्पू यादव और समर्थक अमित यादव के खिलाफ मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 93/2024 दर्ज कराया है।
मुफस्सिल थाना में दी गई लिखित शिकायत में फर्नीचर व्यवसाई ने बताया है कि 2 अप्रैल 2021 को राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव के द्वारा 10 लाख रुपए रंगदारी के रूप में मांगी गई थी। इसके बाद 2023 के दुर्गा पूजा के दौरान मोबाईल कॉल और व्हाट्सएप कॉल पर 15 लाख रुपए और दो सोफा सेट मांगने के साथ ही उन्हें धमकी दी गई थी। गाली गलौज भी किया गया था। वही लोकसभा चुनाव के दौरान 5 अप्रैल को भी पप्पु यादव का आदमी अमित यादव ने मोबाईल पर करीब 10 से 15 कॉल करके 25 लाख की रंगदारी मांगते हुए अर्जुन भवन पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के आवास पर बुलाया था।
फर्नीचर व्यवसाई ने आगे लिखा कि फिर 4 जून को अमित यादव द्वारा पुनः धमकी दिया गया और कहा गया कि 5 साल तक तुम्हे पूर्णियाँ में ही रहना है, 1 करोड़ दो नहीं तो पूर्णियाँ छोड़कर चले जाओ। वहीं पूरे मामले में सियासत तेज हो गई है। इधर पप्पू यादव ने इस मामले में एक ट्वीट किया है और लिखा है कि "देश प्रदेश की राजनीति में मेरे बढ़ते प्रभाव और आम लोगो के बढ़ते स्नेह से परेशान लोगो ने आज पूर्णियाँ में घृणित षड्यंत्र रचा हैं। एक अधिकारी और विरोधियों के इस साजिश को पूर्ण रूप से बेनकाब करेंगे। वहीं उन्होंने यह भी माँग किया कि सुप्रीम कोर्ट के अधीन इसकी निष्पक्ष जाँच करवाई जाय, जो दोषी हो उसे फाँसी दे दे"।