3 शराब तस्कर शराब के साथ गिरफ्तार



कुरसेला/सिटिहलचल न्यूज़

कटिहार। कुर्सेला थाना थाना क्षेत्र मंगलवार को तीन शराब तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार। मिली जानकारी अनुसार संध्या गस्ती के क्रम मे तिनघारिया ढाला के पास से सुनील कुमार मंडल उम्र 37 वर्ष पिता स्व नारायण मंडल साकिन सिमरा वार्ड 06 थाना टिक्कापट्टी  जिला पूर्णिया को 2.970 लीटर विदेशी शराब एवं 8 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ धराया।


वही दूसरा शराब तस्कर पारो महतो उम्र 40 वर्ष पिता स्व जीतन महतो साकिन गांधीधर बिन्द टोली को 20 लीटर देशी चुलाई शराब तीसरा शराब तस्कर जीतू महतो  उम्र 48 वर्ष पिता स्व विंदा महतो साकिन गांधीधर बिन्द टोली दोनों थाना कुर्सेला जिला कटिहार को 10 लीटर कुल 38 लीटर देशी शराब व 2.970 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरप्तार कर मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post