मधेपुरा, सिटी हलचल न्यूज़
मधेपुरा के महान शिक्षाविद सुप्रसिद्ध कवि प्रख्यात वक्ता, बीएन मंडल विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति व सांसद डॉ रामेंद्र कुमार यादव रवि का आज पुण्यतिथि मनाया गया जिला मुख्यालय स्थित चतरा कोठी आवास पर उन्हें चाहने वाले व उनके परिजनों ने उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। डॉ रमेन्द्र कुमार यादव रवि की आज तीसरी पुण्यतिथि थी इस अवसर पर शहर के तमाम बुद्धिजीवी व जनप्रतिनिधियों ने उनके मधेपुरा स्थित आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की।
फ्रेंड्स ऑफ तेजस्वी के प्रदेश संयोजक सह युवा राजद के प्रदेश महासचिव संदीप यादव भी मौके पर पहुंचकर उनके तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की इस दौरान उन्होंने बताया कि डॉ रमेंद्र कुमार यादव रवि महान शिक्षाविद थे जिन्होंने इस क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने का बेहतर कार्य किया है जिन्हें हम कभी भुला नहीं सकते,शिक्षाविद के साथ-साथ वह बहुत अच्छे कवि और बेहतरीन वक्ता भी थे वो लोकसभा और राज्यसभा से सांसद रह चुके हैं तो वहीं मधेपुरा में तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के द्वारा दिए गए बीएन मंडल विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति भी रहे हैं। उनके द्वारा इस क्षेत्र और समाज हित में किए गए कार्यों को हम सदैव याद रखेंगे।