भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के अश्मिता से खेलवाड़ बर्दास्त नहीं करेंगें : ई• मुरारी

 



मधेपुरा : सिटी हलचल न्यूज़ 


आज ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन कार्यालय मधेपुरा में जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार राजा के अध्यक्षता में आवश्यक बैठक आयोजित की गई ! बैठक में ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई• मुरारी शामिल होकर छात्रों को सम्बोधित किया साथ ही साथ विश्वविद्यालय में लागातार एक जाति के बोलबाला पर जमकर निशाना साधा!!



ई• मुरारी ने कहा कि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर मधेपुरा के ज़ब से नया कुलपति महोदय का आगमन हुआ है तब से हमारा विश्वविद्यालय एक खाश जाति का विश्वविद्यालय बनते जा रहा है जहाँ अब सिर्फ ओर सिर्फ कुलपति महोदय के जाति का ही हर पद पर विराजमान होने की मानों होर लग गई है ! विश्वविद्यालय की गरिमा को ताक पर रखकर कब किसका जन्मदिन ओर पुण्यतिथि मना दे पता ही नहीं चलता है ओर तो ओर कुछ पदाधिकारी तो नियम को ताक पर रखकर लागातार एक खाश संगठन का सदस्यता के साथ - साथ लागातार पद भी ग्रहण कर रहे हैं जो इस इलाके के संस्कृति ओर सभ्यता से खेलवाड़ है हमलोगों को यह चिंता सताने लगीं है की कही आने वाले दिनों में आदरणीय गरीबों के मसीहा श्री लालू प्रसाद यादव के सपनों को चूर - चूर करके यह विश्वविद्यालय दरभंगा या कोई अन्य जगहों पर न चला जाएं l इसलिए आज ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के साथियों के साथ बैठक करके आगामी चरण बद्ध आंदोलन की रूप रेखा तैयार की गई है ओर विश्वविद्यालय की साख को बचाने के लिए ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन अपनी आखिरी सांस तक लड़ेगी ओर ज़ब तक विश्वविद्यालय से संघी ओर मनुवादी लोगों को भगा नहीं देते हैं तब तक हमारे साथ चुप नहीं बैठेंगे!!



बैठक में संगठन के राज कुमार राजा, ओम यदुवंशी, अमृत राज, पुष्पक कुमार, अंकित कुमार, गुलशन कुमार, विवेक कुमार, छोटू कुमार, राजा कुमार, ब्रजेश कुमार, ओम कुमार, प्रशांत कुमार, सुशांत कुमार सहित दर्जनों छात्र नेता मौजद थे!!

Post a Comment

Previous Post Next Post