किशनगंज/सिटीहलचल न्यूज़
किशनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जगन्नाथ स्कूल चौक तांती बस्ती वार्ड नंबर-6 के पास 25 अप्रैल को अजय साह उर्फ तपाई साह अपनी पान दुकान पर बैठे थे, इसी दौरान आपसी रंजिश में संतोष कुमार राम ने उस पर एसिड फेंक दिया। जिससे कि अजय साह बेहद गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। स्थानीय लोगों के सहयोग से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया था।
वही पीड़ित की पत्नी मोना देवी ने सदर थाना पुलिस को लिखित दिया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। एसिड अटैक मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सागर कुमार के दिशा निर्देश में गुप्त सूचना / तकनीकी अनुसंधान के आधार पर छापेमारी करते हुए एसिड अटैक मामले में प्राथमिकी अभियुक्त संतोष कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। टीम में शामिल सदस्य इंस्पेक्टर सह सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, परि० पुअनि रविशंकर कुमार, परि० पुअनि कुन्दन कुमार, पुअनि नरेन्द्र कुमार सिंह,
सि० इरफान हुसैन तकनीकी शाखा शामिल थे।