पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया में बीती रात किराना दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 1.50 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर अपने साथ 1 लाख 5 हजार नकद समेत दुकान में रखे गए करीब 50 हजार रुपए का सामान ले गए। शातिर चोर दुकान के शटर में लगे 5 ताले और दो इंटरलॉक तोड़कर दुकान के अंदर घुसे। घटना के.हाट थाना क्षेत्र के जनता चौक इलाके की है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ित दुकानदार की पहचान शंकु कुमार के रूप में हुई है।पीड़ित दुकानदार ने बताया कि वे रोजाना की तरह रात दुकान बंद कर घर चले आए थे। आज सुबह बेटे को स्कूल छोड़कर जैसे ही किराना दुकान खोलने पहुंचे। दुकान के शटर पर जगह -जगह चोट के निशान थे। शटर पर 5 ताले लगे थे, ये पांचों ताले टूटे मिले। शातिर चोरों ने इन तालों को तोड़ने के बाद दो इंटरलॉक तोड़ा और फिर दुकान के अंदर प्रवेश कर गए। शातिर चोरों ने दुकान में घुसकर अलग अलग गल्ले में रखा एक लाख 5 हजार कैश और दुकान में रखे गए करीब 50 हजार के सामान की चोरी कर ली। चोरी की ये घटना कोई नई नहीं। पहले भी इस इलाके में कई चोरी हो चुकी है। उन्हें इस कैश को बैंक में डिपॉजिट करना था और कुछ सामान दुकान में लाने थे। हालांकि इससे पहले ही दुकान पर रखे कैश पर चोरों की काली नजर चली गई। जिसके बाद सारा कैश वो अपने साथ ले गए।
वहीं घटना की जानकारी स्थानीय के.हाट थाना को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पीड़ित को चोरी की इस घटना को लेकर आवेदन देने को कहा गया है।