विभिन्न विद्यालयों में मूल्यांकन सह अभिभावक शिक्षक गोष्ठी का आयोजन

 


कोढ़ा/ शंभु कुमार 

शनिवार को शिक्षा विभाग के दिशानिर्देश में कोढा के विभिन्न विद्यालयों में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।इस दौरान मखदमपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बिंद टोले में छात्र छात्राएं के मूल्यांकन के साथ अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी हेतु एक वैठक का भी आयोजन किया गया।


इस वैठक के माध्यम से पोषक क्षेत्रों के उपस्थित सभी अभिभावकों को प्रधानाध्यापक सुमन कुमार ने बच्चों के शिक्षा में प्रगति को लेकर ध्यान आकृष्ट कराने के साथ विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता बच्चों में लगातार बनी रहे उसके लिए प्रतिदिन छात्र छात्राएं को विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित कर जागरूक किया गया।

वहीं इस अवसर पर छात्र छात्राएं के बीच पुस्तक व वैग का वितरण किया गया।वहीं इस मौके पर मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक सुमन कुमार सिंह, सहायक शिक्षक पियूष तोमर के अलावे ग्रामीण जुली देवी, अवधेश राय, विद्यानंद राय ,व अन्य पोषक क्षेत्रों की ग्रामीण महिलाएं व पुरूष मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post