कोढ़ा/शंभु कुमार
कटिहार। कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत फुलवरिया पंचायत के पोखर टोला में लंबी बिमारी के कारण आदिवासी समाज के समाजसेवी मोचिया सोरेन का गुरूवार की अहले सुबह निधन हो गया।
जिसकी सूचना मिलते ही फुलवरिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि ज्ञानेश्वर झा उर्फ बौआ जी, वार्ड सदस्य मनोज हेंब्रम ने उनके आवास पोखर टोला पहुंच कर आर्थिक मदद कर पीड़ित परिवारजनों को इस दुःख भरी बेला से उबरने सेतु ढांढस बंधाते हुए शोक संवेदना व्यक्त की।
साथ ही उनके निधन की खबर फैलते ही खास कर फुलवरिया पंचायत के आदिवासी समाज के इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी ।वही मौके पर समाजसेवी रमन झा, पप्पू राय, संजीव कुमार, वैद्यनाथ मुखिया के साथ आदिवासी समाज के भारी संख्या में महिला पुरुष की उन्हें देखने हेतु भीड़ उमड़ पड़ी थी।