लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

 


कोढ़ा/ शंभु कुमार 

सिटीहलचल न्यूज़। लोकसभा चुनावों को देखते हुए कोढ़ा पुलिस की तैयारी जोरों पर है।कोढ़ा पुलिस स्वच्छ, निष्पक्ष, एवं शांतिपूर्ण माहौल के साथ भय मुक्त के वातावरण में 2024 की लोकसभा चुनाव संपन्न कराने हेतु कृत संकल्पित है। जिसको लेकर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देखते हुए थाना क्षेत्र के नगर पंचायत व ग्राम पंचायतों के विभिन्न हिस्सों में थाना अध्यक्ष आलोक राय के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।


संयुक्त पुलिस बल ने इस दौरान घनी आबादी के साथ संवेदनशील इलाकों से गुजरते हुए संदेश दिया की लोकसभा चुनाव में भयमुक्त होकर अपना मतदान करें साथ ही असमाजिक तत्वों को को कड़ा संदेश दिया की चुनाव प्रभावित करने का किसी भी प्रकार का प्रयास किया तो खैर नहीं। साथ ही आमजनों को यह विश्वास दिलाया कि निडर होकर मतदान करें। वही थाना अध्यक्ष आलोक राय ने बताया कि थाना क्षेत्रों के सभी सड़क मार्ग पर गस्ती तेज कर दी गई। साथ ही लगातार सभी छोटे बड़े वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही है।

कई मुख्य सड़क मार्ग के समिप पुलिस कैंप शिविर भी लगाया गया है।पुर्व से लगे सीसीटीवी कैमरे से विभिन्न चौक चौराहों जिसके माध्यम से  सभी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।वही इस फ्लैग मार्च में मुख्य रूप से थानाअध्यक्ष आलोक राय, एएसआई राकी कुमार, मनु कुमार ओझा,व अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मी के साथ चौकीदार शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post