डिस्पैच केन्द्र का डीआईजी ने लिया जायजा



कोढ़ा/शंभु कुमार 

कटिहार। द्वितीय चरण में पुर्णिया लोकसभा क्षेत्र होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पुर्णिया प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक विकास कुमार ने कोढ़ा में बनाये गये स्ट्रांग रूम का जायजा लेने पहुंचे। जहा लोक सभा चुनाव को लेकर कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में बनाये गये स्ट्रांग रूम सहित डिस्पैच केन्द्र का जायजा लेकर निरीक्षण किया।


मौके पर मौजूद पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।बताते चलें कि लोक सभा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुर्णिया लोक सभा के कोढा विधानसभा क्षेत्र के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय बना डिस्पैच केंद्र का विभिन्न पहलुओं की जांच डीआईजी ने निरीक्षण किया तथा प्रशासनिक स्तर पर चुनाव को लेकर विभिन्न गतिविधियों की मौके पर जानकारी ली।

पदाधिकारी को चुनाव संबंधी सभी कार्य विधि व्यवस्था दुरुस्त कर ससमय रहते कार्य निष्पादन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। वही जायजा व निरीक्षण के क्रम में सदर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार द्वितीय, पुलिस निरीक्षक उमेश कुमार, थाना अध्यक्ष आलोक राय व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post