अमौर/सनोज
पूर्णिया। अमौर प्रखंड मुख्यालय नगर पंचायत के राजघाट पुल के पास 99 स्टेट हाईवे सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य को केपीएल कम्पनी से मेन सड़क से हटाकर महादलित टोला कि ओर बनाए जाने को लेकर ग्रामीणों से लेकर जनप्रतिनिधियों ने कार्य को रोका। इसको लेकर बेघर होने की आशंका से ग्रामीणों में काफी आक्रोश का माहौल बना हुआ है।
आक्रोशित महादलित टोला के ग्रामीण एवं उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद एकराम, पूर्व समिति सदस्य मोहम्मद शमिम, वार्ड पार्षद सदस्य प्रतिनिधि तहसीर आलम हिटलर सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि एक 50 वर्षों से 99 स्टेट हाइवे सड़क राजघाट पुल होकर बड़ी वाहनों से लेकर सभी वाहनों का आना-जाना होता है। जबकि यह महादलित राजघाट टोला बिहार सरकार जमीन में वर्षो से रहते आ रहे हैं सभी भूमि हीन है। सभी लोग मांग चांग कर किसी प्रकार अपनी झौपड़ी बना कर गुजर बसर करते हैं। आज केपीएल कम्पनी द्वारा मेन सड़क को छोड़कर गांव की ओर जेसीबी चलाकर हटाने का कार्य किया जा रहा था इस दौरान सभी महादलित टोला के महिला से लेकर पुरूषों ने कार्य को रोका है। दरअसल उक्त सड़क जहां पहले से आवागमन हो रही है
उसे स्थान पर किसी निजी व्यक्ति का जमीन है जिनके द्वारा कार्य को रोका जा रहा है ऐसे में सरकार के पास जो भूमि उपलब्ध है उसे भूमि पर कई लोग गुजर बसर कर रहे हैं जहां कंपनी के द्वारा सरकारी जगह पर ही सड़क बनाने की कवायद की जा रही है इन लोगों बताया कि जहां सड़क का आवागमन होता है वहीं पर चौरीकरण किया जाए ।साथ ही महादलित टोला के लोगों ने बताया इस सम्बन्ध जिला पदाधिकारी आवेदन भी दिया गया। जो जांच का बिषय बना हुआ। इस लिए ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी जांच कराने की मांग की है।