बरारी/ सुमन कुमार
बरारी थाना परिसर में ईद -उल- फीतर एवं रामनवमी पर्व को लेकर बरारी थाना पुलीस इन्सपेक्टर मुकेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आहूत की गई बैठक में शांती और सौहार्दपूर्ण ढंग से इद-उल-फितर एवं रामनवमी त्योंहार मनाने की अपील लोंगो से की गई साथ ही एक फार्म भर कर लाईसेंस लेकर ही जूलूस निकाल सकते है और जो भी निर्देश दिए गए है उन सभी दिशा निर्देशो का पालन करने आवश्यक है
अन्यथा जूलूस लाईसेस धारी दंड के भागी बनेंगे मौके पर एम एल सी प्रतिनिधि राजिव कुमार भारती चन्द्रमोहन सिंह जिला महासचिव जनता दल यूनाईटेड रौनियाँ सरपंच अमित कुमार पश्चिमी बारी नगर पूर्व मुखिया नियमातुर रहमान पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि अमरजीत सिंह सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मिपूर मोहम्मद शाहबुद्धिन मंडल महामंत्री भाजपा विक्कि कुमार सरपंच उत्तरी भंगरतल राजेश कुमार मिथलेश कुमार साह धनंजय साह आकाश साह अभिसेक कुमार दिनकर मिश्रा आदि गणमान्य उपस्थित थे ।