कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढ़ा प्रखंड के कोलासी बाजार में स्थित विश्वकर्मा हार्डवेयर की दुकान में रात्रि को चोरों ने चोरी कर ली। दुकान के मालिक कामेश्वर शर्मा ने बताया कि रात के लगभग 8 बजे दुकान को बंद कर घर चले गए। सुबह जब दुकान खोला गया तो दुकान में रखा गया रुपए का बक्सा गायब मिला।
दुकान के पीछे ही चोरों ने बक्शा का ताला तोड़कर लगभग 300 रुपए निकाल लिए। इस दुकान में कचिया, हसुआ, एवं कई तरह के उपकरण बनाए जाते हैं। इस चोरी की घटना को लेकर अगल-बगल के दुकानदारों के मन में भी भय व्याप्त हो गया है।