प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय कोढ़ा में प्रगति पत्रक प्रवेशोत्सव समारोह मनाया गया




कोढ़ा/शंभु कुमार 



कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय कोढ़ा के प्रांगण में प्रगति पत्रक सह प्रवेश उत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जबकि अवसर पर अभिभावक एवं शिक्षक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्दुल हन्नान ने की।


आयोजित इस कार्यक्रम में वर्ग नवम और 11 की छात्राओं के साथ-साथ मैट्रिक और इंटर की टॉपर छात्राओं को भी सम्मानित किया गया प्रधानाध्यापक अब्दुल हन्नान ने बताया कि मुस्कान कुमारी ने इंटर विज्ञान में जिले में चौथी स्थान प्राप्त की। वहीं सोनम कुमार मैट्रिक में सबसे अधिक अंक प्राप्त की। अवसर पर सहायक शिक्षक राजेश सिंह ,पंकज जयसवाल, पवन झा, कौशल कुमार, बृजमोहन, गुरुमेता, योगेंद्र कुमार, खुशबू भारती, भारती कुमारी, नूतन कुमारी, रंजीत दास समेत विद्यालय के शिक्षा प्रेमी मनोज ठाकुर आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post