डब्ल्यू एच ओ के जोनल कोऑर्डिनेटर (एनटीडी) ने किया छिड़काव कार्य का निरीक्षण




कोढ़ा/ शंभु कुमार 


कालाजार उन्मूलन के तहत कोढा प्रखंड के कालाजार चिन्हित प्रभावित राजस्व ग्रामो के टोले में छिड़काव कार्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कराई जा रही है। वहीं सोमवार डब्ल्यू एच ओ के जोनल कोऑर्डिनेटर (एनटीडी) डॉ दिलीप कुमार ने फुलवरिया पंचायत के वार्ड संख्या 1 एवं 6 में चल रहे छिड़काव कार्य का औचक निरीक्षक निरीक्षण किया। इस दौरान डॉक्टर दिलीप कुमार ने निरीक्षण के क्रम में छिड़काव दल से छिड़काव में उपयोग किया जा रहें  उपकरणों की बारीकी से जांच कर कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।


वहीं कई ग्रामीणों को इस दौरान कालाजार बीमारी की निदान हेतु छिड़काव के लाभों के विषय में ग्रामीणों को जागरूक किया इस दौरान उन्होंने कालाजार बिमारी के फैलाव , जांच, निदान, रोकथाम,व अन्य मुख्य बातें मौजूद ग्रामीणों को बताया।वही डॉक्टर दिलीप ने गुणवत्ता पुर्ण छिड़काव को लेकर कई घंटे तक  दलों से नियमापूर्वक के साथ  गुणवत्तापूर्ण छिड़काव कार्य करने को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। साथ ही दलों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया कि कार्य करने  15 दिनों से अधिक बुखार वाले व्यक्तियों को खोज कर चिन्हित कर उनका नाम पता दर्ज करते हुए जांच हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोढा भेजें ।ताकि जांच की पुष्टि होने पर अगर उसे व्यक्तियों को कालाजार बिमारी की पुष्टि हो जाती है तो उनके ससमय रहते मुक्त जांच कर उनका  उचित इलाज किया जाएगा वही प्रतिदिन कर्मियों को पंप की साफ सफाई को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश निर्देश देते हुए कहा कि कार्य उपयोग किए जाने वाले पंप को प्रतिदिन साफ सफाई करना अति आवश्यक है।

ताकि  पंप आगामी कार्य के दिन सुचारू रूप से कार्य करता रहे। ताकि कार्य बाधित न हो गुणवत्तापूर्ण के साथ छिड़काव कार्य सफल हो सके।ताकि हमारा कटिहार जिला सहित बिहार कालाजार बीमारी से मुक्त हो सके वह इस दौरान मुख्य मौजूद रहे भैक्टर जनित रोग नियंत्रण पर्यवेक्षक अमरनाथ सिंह ने कहा की 15 दिनों से अधिक बुखार वाले व्यक्ति को जांच के दौरान कालाजार बिमारी की पुष्टि होती है तो उनका जांच के बाद एक दिन की अवधि में पुर्ण इलाज कोढा के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकार द्वारा कराई जाने की सुविधा उपलब्ध है।एसएफडब्ल्यू नंदकुमार साह मुल्हाय रविदास व अन्य कर्मी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post