कोढ़ा/शंभु कुमार
सोमवार को रामनवमी एवं ईद को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर कोढा थाना परिसर में शांति समिति की आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आदर्श कोढा थानाध्यक्ष आलोक राय ने की। वहीं शांति समिति की वैठक का संचालन मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह ने किया। इस दौरान इस वैठक में मुख्य रूप से सर्किल इंस्पेक्टर उमेश कुमार, अंचलाधिकारी अंजु कुमारी ,नगर कार्यपालक अधिकारी रूपा कुमारी मौजूद थे। मौके पर क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधिगण, प्रबुद्धजन समाजसेवी एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कर इस वैठक में भाग लिया । मौके पर इंस्पेक्टर उमेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा की रामनवमी के जुलूस व ईद पर्व पर नवाज अदा में शामिल श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पंचायत स्तर व नगर स्तर के कमिटी के सदस्य 10 से 15 व्यक्तियों पर अपने स्तर पर उनकी सुविधा हेतु स्वंयसेवी का तैनाती अवश्य करें ताकी उन्हें उचित मार्गदर्शन ससमय मिलता रहे । साथ ही सौहार्दपूर्ण माहौल में खुशी खुशी त्यौहार मनाने की बात कही।इस दौरान थाना अध्यक्ष आलोक राय ने मौजूद जनप्रतिनिधियों को कहा की कोढ़ा एनएच एसएच से जुड़ा है उस दृष्टिकोण यहां का भौगोलिक स्थिति महत्वपूर्ण माना जाता है उक्त दोनों ही पर्वों के दौरान पुलिस प्रशासन बिलकुल ही चौकस रहेगी। चौक चौराहों व प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे। रामनवमी पर जुलूस निकालने के लिए प्रशासनिक अनुमति अनिवार्य रूप से लेने की बात कही साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों से सहयोग की अपील करते कहा की पुर्व से निर्धारित रूट चार्ट बनाए गए नियमों का पालन कर विधिवत यातायात नियमों का हर हाल में पालन करते शांति पुर्ण तरीके से जुलूस निकाली जा सकेगी ।
अफवाहों पर बिलकुल ही ध्यान नहीं देने तथा असमाजिक तत्वों की सूचना पुलिस को देने की बात कही। थानाध्यक्ष ने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।वहीं सामाजिक तत्वों व उपद्रवियों जैसे व्यक्तियों को कड़ा संदेश देते कहा कि इस तरह के व्यक्तियों की कोई भी जनप्रतिनिधियों , समाजसेवियों को जानकारी मिलती है तो उसकी खैर नहीं है उनकी सूचना ससमय थाना को दे।नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह ने कहा की कोढ़ा की धरती पुर्व में कई त्योहार चाहे व किसी भी धर्म से जुड़ा हो सभी जनप्रतिनिधियों ने अपना अपना क्षेत्र से अहम सहयोग स्थापित कर आपसी भाईचारा सोहार्द संकेत देकर शांतिपूर्ण माहौल में पर्व को संपन्न कराया है हमें उम्मीद ही नहीं पुर्ण विश्वास है की इस बार भी ईद व रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण माहौल में सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाएगा ।वहीं अंचलाधिकारी अंजु कुमारी,नगर कार्यपालक अधिकारी रुपा कुमारी ने शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी व ईद का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की अपील की ।
वहीं इस मौके पर पार्षद अमित कुमार मंडल, पुर्व प्रमुख वकील दास,संजय सवल, मुखिया संघ अध्यक्ष मोहम्मद काजिम, पुर्व जिला परिषद सदस्य धिरेन्द्र मेहता, मुखिया प्रतिनिधि भोला चौरसिया, पार्षद प्रतिनिधि खन्ना शर्मा कोढ़ा नगर पंचायत के युवा समाजसेवी रवि चौधरी,थाना स्तरीय पुलिस अधिकारी रायबहादुर शर्मा,आरती कुमारी, अमरेश कुमार,राकी कुमार,मनु कुमार ओझा व अन्य पुलिस कर्मी व जनप्रतिनिधि समाजसेवी मौजूद थे।