साइबर फ्रॉड से बचाएगा चक्षु पोर्टल:- पुलिस निरीक्षक अमौर

 


बैसा (पुर्णियां) साइबर फ्रॉड से बचाएगा चक्षु पोर्टल उक्त बातें पुलिस निरीक्षक अमौर मो इरशाद आलम ने कही। उन्होंने बताया कि हर रोज बदलती टेक्नोलॉजी की दुनिया में आज हम मोबाइल, लैपटॉप, या टैबलेट जैसे गैजेट्स पर ज्यादा निर्भर हैं। गांव हो या शहर बस एक क्लिक पर घर बैठे कोई भी सामान मंगा सकते हैं। आधुनिक तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस दौर में साइबर ठग भी काफी एक्टिव हैं। जो एस एम एस, लिंक या अन्य तरीकों से आपके बैंक अकाउंट को पलक झपकते ही साफ कर सकते हैं।


भारत सरकार इन्हीं साइबर ठगों से लोगों को बचाने के लिए समय - समय पर ऐप्स लॉन्च करती रहती है। इसी को देखते हुए सरकार ने चक्षु पोर्टल लॉन्च किया है। चक्षु पोर्टल पर लोग संभावित साइबर धोखाधड़ी वाले मैसेज या कॉल का विवरण अपलोड कर सकते हैं। जिससे कानून और प्रवर्तन एजेंसियां उन पर फ्रॉड होने से पहले ही कार्रवाई कर सकेंगी। आगे पुलिस निरीक्षक अमौर मो इरशाद आलम चक्षु पोर्टल के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि संचार मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा चक्षु पोर्टल लॉन्च किया है। जिसपर आम नागरिकों को साइबर ठगी के नियत से प्राप्त होने वाले फर्जी फोन कॉल , व्हाट्सएप या मैसेज के मामले में शिकायत करने की सुविधा प्रदान करती है।

अगर किसी साइबर अपराधी द्वारा फर्जी फोन कॉल, व्हाट्सएप या मैसेज के माध्यम से साइबर अपराध, वित्तीय धोखाधड़ी,प्रतिरूपण के द्वारा साइबर ठगी आदि किया जाता है तो इसकी शिकायत चक्षु पोर्टल पर आसानी के साथ कर सकते हैं। इसमें संदिग्ध धोखाधड़ी में बैंक खाते, पेमेंट वॉलेट, सिम , गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, केवाईसी अपडेट, एक्सपायरी,डिएक्टीवेशन , सरकारी अधिकारी अथवा रिशतेदार के रूप में प्रतिरूपण, सेक्सटॉर्शन आदि से संबंधित अपराधों की शिकायत चक्षु पोर्टल कर सकते हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post