अगलगी की घटना में 70 वर्षीय बुजुर्ग की झुलसने से डेढ़ दर्जन मवेशी समेत चार घर भी जल कर हुआ राख़

 



प्रतिनिधि,धमदाहा


धमदाहा थाना क्षेत्र के ईटहरी पंचायत के प्रियंकर प्रेम नगर गांव में दोपहर 12:00 बजे के करीब हुई अगलगी की घटना में फस गए 70 वर्षीय बुजुर्ग बुरी तरीके से झुलस गई हैं‌. वहीं इस घटना में डेढ़ दर्जन बकरी भी जल गई है‌. अगलगी कि इस घटना में तीन परिवार राजेश मंडल, नरसिंह मंडल एवं वकील मंडल का चार घर जल कर खाक हो गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रियंकर प्रेम नगर गांव निवासी राजेश मंडल के घर में उस वक्त आग लग गई जब परिवार के सभी सदस्य खेत में फसल काटने के लिए गए हुए थे.


तो घटना के समय घर में मौजूद एक मात्र 70 वर्षीय बुजुर्ग कृत्यानंद मंडल घर के अंदर पेटी में रखे नकदी एवं मवेशी को बाहर निकालने के चक्कर में घर के अंदर घुसे हुए थे जब उनके ऊपर आग लगा हुआ टाट गिर गया. आग के लपेटे में आ गए और बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गए हैं.आगलगी की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे परिवार के लोगों ने बुरी तरीके से झूलसे बुजुर्ग को अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय पूर्णिया रेफर कर दिया है.

हालांकि आग कि उठती लपटों को देखकर आनन-फानन में ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय स्तर से प्रयास किया तो बाद में इसकी सूचना अग्निशमन सेवा केंद्र को भी दे दी गई. हालांकि आधे घंटे की अथक प्रयास के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया तब तक घर में रखें 10 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति जिसमें अनाज कपड़ा जेवर सहित सभी सामान जलकर  राख हो गया है. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. सूचना पाकर अंचल अधिकारी धमदाहा कुमार रवींद्रनाथ घटनास्थल पर पहुंचकर पानी एवं दूसरी सुविधा मुहैया कराया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post