पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
भवानीपुर थाना चौक के एसएच 65 पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान मीरगंज थाना के बघवा गांव निवासी सुरेश ऋषिदेव के बेटे निक्कू कुमार (21) के रूप में हुई है। जबकि घायल युवक बघवा गांव का रहने वाला है।
घायल की पहचान रामचंद्र ऋषि के बेटे दीपक कुमार के रूप में की गई है। घटना की जानकारी देते हुए दोनों युवक बघवा गांव स्थित घर से अपने ननिहाल सुपौली पंचायत के ब्रह्मज्ञानी गांव जा रहे थे। ब्रह्मज्ञानी जाने के दौरान एसएच 65 पर भवानीपुर थाना चौक के नजदीक उनकी बाईक की टक्कर एक ट्रैक्टर से हो गई। ट्रेक्टर से टक्कर के बाद निक्कू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। जबकि टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय मौके पर जुटे और फिर कॉल कर मृतक के परिजनों और स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी। दोनों को स्थानियों की मदद से सामुदायिक अस्पताल भवानीपुर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने निक्कू कुमार को मृत घोषित कर दिया।
जबकि एक अन्य बाइक सवार की गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के बाद जीएमसीएच पूर्णिया रेफर कर दिया गया। जहां घायल शख्स का इलाज जारी है। वहीं मृतक की मौत की खबर जैसे ही परिजनों तक पहुंची चीख -पुकार मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लेकर आई है।