ढाई कट्टा जमीन के लिए पड़ोसियों के बीच मारपीट, 3 घायल

 


पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया में ढाई कट्ठा जमीन के पुराने विवाद में जमकर मारपीट हुई है। पड़ोसी ने एक ही परिवार के 3 लोगों पर लाठी और डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। सभी को स्थानीयों की मदद से इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया में एडमिट कराया गया है। घटना बड़हरा थाना क्षेत्र से जुड़ा है।


मारपीट में घायल हुए लोगों की पहचान बड़हरा थाना क्षेत्र के बिठैली गांव निवासी रेणु देवी (40), पति पमपल पासवान (45), डिसी कुमार पासवान (19) के रूप में की गई है। जानकारी देते हुए घायल डिसी कुमार पासवान ने बताया कि गांव में ही ढाई कट्ठा जमीन है। जिसे लेकर पड़ोसी से पूर्व से ही विवाद चल रहा है। वे जमीन टीन की सीमा से पहले टीन खड़ी कर रहे थे कि तभी पड़ोसियों से कहासुनी शुरू हुई। कुछ ही देर बाद दोनों पक्षों में विवाद हुआ और हाथापाई शुरू हो गई। इसी मारपीट में पड़ोसी मिथिलेश यादव अपने परिवार संग मिलकर लाठी -डंडे से उनके ऊपर हमला कर दिया। इस मारपीट और हमले में उनके परिवार के 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 इलाज के बाद स्थानीय थाना में पड़ोसियों के खिलाफ लिखित शिकायत देने को कहा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post