ईद एवं रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

 


किशनगंज /पोठिया


पोठिया थाना में  ईद और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।इस मौके पर थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार सहित पोठिया प्रखंड के प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे। अधिकारियो के द्वारा शांतिपूर्ण माहौल में सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की गई साथ ही हुडंगियो को सख्त चेतावनी दी गई है। ज्ञातव्य हो की आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा सांसद के लिए प्रखंड में मतदान होना हैं।


जिस कारण आदर्श आचार संहिता को देखते हुए आमजनों से ईद,रामनवमी व हनुमान जयंती त्योहार मनाने को लेकर शांतिपूर्ण वातावरण की अपेक्षा प्रशासन द्वारा रखी गई हैं। वही सभी डीजे साउंड मालिकों को पोठिया थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार द्वारा सख्त चेतावनी दी गई की पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू होने के कारण अगर कहीं भी डीजे की ध्वनि सुनाई दी तो डीजे मालिक पर 107 धारा दर्ज कर विधि सम्मत कारवाई की जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post