पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
बड़हरा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि बड़हरा थाना अन्तर्गत ग्राम विषहरिया संथाल टोला नहर के पास एक व्यक्ति अपने पास एक देशी कट्टा लेकर पक्की सड़क पर खड़ा है। देशी कट्टा की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा बड़हरा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
गठित टीम जब ग्राम विषहरिया संथाल टोला नहर वाली पक्की सड़क पर पहुँची तो पुलिस वाहन को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा जिसे पुलिस बल के द्वारा पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति की जब विधिवत तलाशी ली गई तो उक्त व्यक्ति के पास से एक लोडेड देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार व्यक्ति को विधि सम्मत कारवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पकड़ा गया अपराधी सुबोध कुमार पिता नागेन्द्र शर्मा सा० रहि जगतपुर थाना बिहारीगंज जिला मधेपुरा है।