ईद और रामनवमी का पर्व शांति पुर्ण तरीके से मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक



बैसा (पुर्णियां) ईद और रामनवमी  का पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर रौटा थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक थाना अध्यक्ष ज्ञान रंजन  की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने आगंतुक सभी समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ईद, और राम नवमी पर्व को उपस्थित


जनप्रतिनिधि एवं मुस्लिम समुदाय के लोगों से आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के रूप में त्यौहार मनाने की अपील की। इस दौरान गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । बैठक में मुख्य रूप से बी डी ओ राज कुमार चौधरी, अंचलाधिकारी गोपाल कुमार, प्रखंड प्रमुख मो शमीम अख्तर उर्फ लालबाबू, मुखिया हसनैन आलम आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post