रूपौली/विकास कुमार झा
पूर्णिया:शांतिपूर्ण माहौल में चैत्र नवरात्रा, रामनवमी व ईद पर्व मनाने को लेकर मंगलवार को रूपौली थाना व अकबरपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। रूपौली थाना में थाना अध्यक्ष अमजद अली बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए रूपौली थाना अध्यक्ष अमजद अली ने कहा उपद्रव फैलाने की मंशा रखने वालों को चिन्हित कर इसकी सूचना तुरंत थाना को दें किसी भी सूरत में असमाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने बताया कि उपद्रव फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।आदर्श आचार संहिता के प्रशासनिक गाईड लाईन के अनुसार ही उन्होंने लोगों से पर्व मनाने की अपील किया। बैठक में अंचलाधिकारी सुश्री शिवानी सुरभी ने आएं हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहीं की डीजे के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा तथा लाऊडस्पीकर के लिये एसडीओ से अनुमति लेने की बात कही गयी। उन्होंने लोगों से शांति पूर्ण माहौल में ईद एवं रामनवमीं माननें की अपील की। वहीं अकबरपुर थाना में थाना अध्यक्ष अनूज कुमार राज की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, बैठक में आए हुए जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी लोगों को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष अनूज कुमार राज ने कहा किसी भी सूरत में अकबरपुर थाना क्षेत्र में गंगा जमुना तहज़ीब की मिसाल को क़ायम रखना है,
उन्होंने आएं हुए लोगों से अपील किया की ईद एवं रामनवमीं पूर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील लोगों से किया। दोनों स्थानों पर बैठक में मौजूद लोगों ने सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने का भरोसा दिलाया। वही रूपौली थाना में मुख्य पार्षद निरंजन मंडल,रमन कुमार, मुकेश कुमार,एसआई अभिषेक सिंह, सुष्मिता कुमारी, वहीं अकबरपुर थाना में एसआई परमानंद कुमार,अमरनाथ सिंह, गौतम यादव, शशिकांत यादव, सहित क्षेत्र के दर्जनों लोग उपस्थित थे।