मधेपुरा धूम धाम से शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया ईद पर्व,लोगों ने हिंदु मुस्लिम एक का दिया पैगाम,एक दूसरे को गले लगाकर दी बधाई.

 


मधेपुरा सिटी हलचल न्यूज़ 


मधेपुरा में धूमधाम से मनाया गया ईद का पर्व, लोगों ने एक-दूसरे से गले लगाकर दी बधाई और हिंदू मुस्लिम एकता का दिया पैगाम।दरअसल मधेपुरा जिला मुख्यालय समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों में आज प्रेम और भाईचारा का पर्व ईद-उल-फितर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बता दें कि बीते बुधवार की रात चांद दिखने के बाद से ही ईद को लेकर मुबारकबाद देने का दौर शुरू हो गया था ।


आज एक साथ ईद की नमाज ईदगाह में अदा की गई। अमन, चैन व सबके लिए खुशियां एवं देश की तरक्की की दुआ मांगी गई। जहां जिला मुख्यालय स्थित सदर प्रखंड कार्यालय के समीप ईदगाह में ईद की विशेष नमाज अदा की गई। नए-नए कपड़े पहन कर बच्चे, जवान, बूढ़े सभी ईद की नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे से गले मिल कर ईद की बधाई दी । तो वहीं इस अवसर पर बड़ी संख्या में हिंदू भाइयों ने भी ईदगाहों पर पहुंचकर मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर पर्व की बधाई दी। जनप्रतिनिधि भी ईदगाह के आगे मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर ईद की बधाई दी।

वहीं लोक सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह चौकस रही और कुछ देर एनएच पर यातायात को बंद कर नमाज अदा की गई। सीओ केशिका कुमारी,थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार पुलिस बल के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। बाइट:ध्यानी यादव,पूर्व नगर वार्ड पार्षद। बाइट: गोपी पंडित, पुजारी।

Post a Comment

Previous Post Next Post