पत्नी का इलाज कराने गए शिक्षक के बंद घर से लाखों की चोरी



पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

शहर के न्यू राजेन्द्रनगर गुड्‌डू पोखर स्थित मोहल्ले में  चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर 5लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व कीमती सामानों की चोरी कर लिया।  चोरी की घटना विनोद कुमार गुप्ता के मकान में रह रहे भाड़ेदार शिक्षक पंकज कुमार के बंद घर में हुई है। पीड़ित पंकज कुमार ने बताया कि वह एक सप्ताह पूर्व अपनी बीमार पत्नी सुप्रिया कुमारी के इलाज के लिए पटना गए हुए थे।


उन्होंने बताया कि उनके कमरे में चोरों ने ताला तोड़कर कमरे में रखे लोहे की आलमारी आदि को तोड़कर लगभग 5 लाख रुपए से अधिक मूल्य के सोने -चांदी के जेवरात व कीमती कपड़ा , सामनों की चोरी कर लिया। घर में हुई चोरी की जानकारी  मकान मालिक विनोद कुमार गुप्ता ने फोन पर दिया। सूचना मिलते ही वे पटना से पूर्णिया आए तो देखा की उनके कमरे का ताला टूटा हुआ है और कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा है। उन्होंने बताया कि जब वह लोहे की आलमारी को देखा तो उसका लॉकर टूटा हुआ था और उसमें रखे सभी सोने -चांदी के जेवरात आदि गायब थे। उसने बताया कि वह पिछले 2 वर्षो से पूर्णिया में भाड़े के माकान में रहते हैं। उसने यह भी बताया कि उनके घर में चार चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चारों चोरों की फोटो सीसीटीवी में कैद हुई है। उसने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मधुबनी थाना पुलिस को दिया गया है। सुबह ही मधुबनी के दो पुलिस कर्मी देने आए थे। लेकिन अबतक मधुबनी थाना के कोई पदाधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचे हैं। मधुबनी थानाध्यक्ष श्वेता कुमारी ने बताया कि बंद घर में चोरी की घटना हुई है

पुलिस मामले की जांच कर रही है। मधुबनी थाना क्षेत्र में तीन माह के अंदर बंद घर का ताला तोड़कर यह तीसरी घटना है। इससे पहले 15 फरवरी को मधुबनी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी रिटायर फौजी आनंद कुमार के बंद घर का ताला तोड़कर 10 हजार रुपए नकद सहित 8 लाख रुपए की चोरी की घटना हुई थी। जिसका अबतक कुछ पता नहीं चला है। वहीं 17 मार्च को मधुबनी मेहता टोला निवासी अवधेश कुमार मेहता के बंद घर का ताला तोड़कर 25 हजार रुपए नकद सहित 3लाख रुपए की चोरी की घटना हुई थी जसका अबतक पता नहीं चला है।

Post a Comment

Previous Post Next Post