भवानीपुर/बमबम यादव
भवानीपुर -प्रखंड अन्तर्गत मध्य विद्यालय बभनचक्का में कक्षा 1 से 7 के बच्चों के अभिभावकों के साथ शनिवार को वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम सह अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी की गई ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका श्रीमती चंचल कुमारी एवं मंच संचालन शिक्षक नरुत्तम कुमार कर रहे थे ।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके किया। बाल संसद एवं मीना मंच के द्वारा स्वागत गीत एवं छात्र -छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया।
अभिभावकों के साथ वार्षिक परीक्षा कक्षा 1 से 7 तक के प्राप्तांक साझा किये। एवं बच्चों को प्रगति पत्रक वितरण किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वार्षिक मूल्यांकन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पुरस्कार दिया गया। प्रधानाध्यापिका चंचल कुमारी ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को ससमय स्कूल भेजें। बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत हो ।सरकार द्वारा शिक्षा में अहम बदलाव किया गया है। अभिभावकों का कर्तव्य बनता है कि बच्चों को तालीम दें।कल का भविष्य आपका नौनिहाल ही है। शिक्षित बच्चे ही सभ्य समाज का निर्माण कर सकता है। विदाई गीत से बैठक संपन्न हुआ। मौके पर शिक्षक रणविजय कुमार, रानी कुमारी,फरहत सिद्दकी, सतीश कुमार यादव, असजद मोईन , दर्जनों अभिभावक में रमेश कुमार, कमलेश्वरी मंडल एवं सैकड़ों छात्र-छात्रा उपस्थित थे।