बैसा/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णिया। रमजान मुबारक के महीने के तीसरे जुमे पर मस्जिदों में भीड़ नजर आई। चिलचिलाती धूप को धता बता कर मस्जिदों की छतों तक पर लोग नमाज पढ़ते दिखे। नमाज के बाद बाजारों में भी रौनक रही। लोगों ने इफ्तारी के लिए फलों व अन्य खाने-पीने की चीजों की खरीदारी की। आखरी अशरे में लैलतुल कद्र की रात होती है। इस अशरे में लोग मस्जिदों में एतिकाफ करते हैं। ईद के करीब आने के साथ ही अब रोजेदारों का उत्साह और बढ़ने लगा है।
तीसरे जुमे की नमाज के लिए आज प्रखंड क्षेत्र की मस्जिदों में खासी भीड़ नजर आई। चिलचिलाती धूप के बावजूद मस्जिदों के प्रांगण और छतों तक पर नमाज के लिए लोग खड़े दिखे। मस्जिदों में भी जुमे की नमाज के लिए तैयारियां सुबह से ही शुरू हो गई थीं। जैसे-जैसे जुमे की नमाज का वक्त करीब नजर आता रहा, वैसे ही रोजेदार मस्जिदों में पहुंचने लगे। इनमें बुजुर्गों और नौजवानों के साथ छोटे-छोटे बच्चों ने भी मस्जिद में पहुंचकर जुमे की नमाज अदा की। खुतबे के बाद इमाम ने नमाज पढ़ाई। नमाज के बाद मुल्क में अमन चैन की दुआ की गई। मुस्लिम बहुल मोहल्लों में जुमे को ईद जैसा नजारा देखने को मिला।
कुर्ता-पजामा पहने और सिर पर टोपी लगाए रोजदार जुमे की नमाज अदा करने पहुंचे। जुमे की नमाज के बाद लोगों ने शाम की इफ्तारी की खरीदारी के लिए बाजार का रुख किया। मुख्य रूप से फलों के अलावा अन्य खाद्य सामग्री की खरीदारी होती दिखी। ईद करीब आने के साथ ही बाजारों में त्योहारी खरीदारी से भी रौनक दिख रही है। लोग कपड़े, जूते-चप्पल आदि की भी खरीदारी करते नजर आए। बाजारों में दूध-फेनी व सिवैयाें के अलावा टोपी-रुमाल, रेडीमेड कपड़े और इत्र की दुकानों पर भीड़ रही।