26 ग्राम स्मेक के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

 


पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

थानाध्यक्ष बनमनखी ने गुप्त सूचना के आधार पर 3 स्मेक तस्कर को स्मेक के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि विस्कोमान भवन मार्केटिंग यार्ड में मादक पदार्थ स्मैक के बिक्री हेतु मो0 शाहरूख आलम एवं अन्य व्यक्ति जमा हो रहे है। पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा स्मैक तस्कर की गिरफ्तारी एवं मादक पदार्थ की बरामदगी हेतु एक टीम का गठन किया गया।


गठित टीम एवं प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी सशस्त्र बल के साथ विस्कोमान भवन मार्केटिंग यार्ड पहुँचे तो वहाँ दो मोटर साइकिल के साथ तीन व्यक्ति दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिन्हे टीम के सदस्य के द्वारा पकड़ लिया गया। तीनो व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनलोगों के पास से 26.2 ग्राम स्मैक एवं अन्य सामान बरामद हुआ।

साथ ही पुलिस ने एक बुलेट और एक पल्सर बाइक को जब्त किया है। गिरफ्तार तस्कर में मो0 शाहरूख आलम पिता मो0 मोफिजुर रहमान सा० रामपुर थाना के0नगर, रोहित कुमार उर्फ छोटू साह पिता मिथिलेश साह सा० पिपरा थाना बनमनखी एवं मो0 असलम पिता मो० वाजीद सा० विशनपुर वार्ड नं0 15 थाना बनमनखी तीनो जिला पूर्णिया शामिल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post